उत्तराखंड रुद्रप्रयागOnline booking of Kedarnath Heli Service

Kedarnath Heli: ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट में हुई फुल, 2 से 31 मई की टिकटें सोल्ड आउट

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के मात्र 15 से 20 मिनट में सारी टिकट सोल्ड आउट हो गई हैं।

Kedarnath Heli Service: Online booking of Kedarnath Heli Service
Image: Online booking of Kedarnath Heli Service (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए हेली सेवा की बुकिंग आज से शुरू हुई हैं। केदारनाथ धाम यात्रा हेली किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

Online booking of Kedarnath Heli Service

केदारनाथ हेली सेवा के लिए 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के मात्र 15 से 20 मिनट में सारी टिकट सोल्ड आउट हो गई हैं। हेली कंपनियों के साथ हुए तीन साल के अनुबंध के अनुसार इस बार किराये में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले चरण में 2 मई से 31 मई तक के लिए हेली टिकट की बुकिंग की जा रही है।

31 मई की टिकटें सोल्ड आउट

आगामी यात्रा सीजन में 2 मई 2025 को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही, 2 मई से गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं शुरू की जाएंगी। जिसके लिए IRCTC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की गई। लेकिन मात्र 15 से 20 मिनट के भीतर ही 2 मई से 31 मई तक की टिकट बुक हो चुकी हैं। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने जानकारी दी कि केदारनाथ हेली सेवा का संचालन पवन हंस, हिमालयन हेली, ट्रांस भारत, ग्लोबल विक्ट्रा, थंबी एविएशन, केस्ट्रल एविएशन और एयरो एयरक्राफ्ट द्वारा किया जाएगा।

निर्धारित किराया

गुप्तकाशी से केदारनाथ :- 8533 रूपये,
फाटा से केदारनाथ :- 6063 रूपये,
सिरसी से केदारनाथ :- 6061 रूपये,