देहरादून: आगामी 31 मार्च को राधा रतूड़ी का उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इससे पहले उन्हें इस पद पर दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है। अब तीसरी बाद वे इस पद को फिर से संभालने की इच्छा नहीं रख रही हैं। बीते मंगलवार को उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से औपचारिक मुलाकात की।
Anand Bardhan can become the Chief Secretary of Uttarakhand
सूत्रों के अनुसार CS राधा रतूड़ी के बाद उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन के बनने की संभावना है। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन 1992 बैच के IAS अधिकारी हैं। वर्तमान में, वे उत्तराखंड की प्रशासनिक सेवा में सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी भी हैं। उनकी वरिष्ठता के कारण, उनके मुख्य सचिव बनने की संभावना काफी अधिक है आधिकारिक स्रोतों के अनुसार भी आनंद बर्द्धन को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आनंद बर्द्धन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी नाम सूची में शामिल हो चुका है। लेकिन उन्होंने उत्तराखंड में रहकर अपनी सेवाएं देने की इच्छा व्यक्त की है।
मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन
दरअसल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इससे पहले इस पद पर दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है। अब तीसरी बाद वे इस पद को फिर से संभालने की इच्छा नहीं रख रही हैं। इन दिनों मुख्य सूचना आयुक्त के चयन की प्रक्रिया चल रही है, और उन्होंने भी मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया हिया। यह संभावना जताई जा रही है कि सरकार मुख्य सचिव के कार्यकाल समाप्त होने से पहले मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।
आनंद बर्द्धन हैं वरिष्ठ अधिकारी
उत्तराखंड में आनंद बर्द्धन के बाद दो अन्य वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनकी मुख्य सचिव के पद पर सेवा अवधि अभी पूरी नहीं हुई है। इनमें से एक 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु हैं, जो मुख्य सचिव कार्यालय में कार्यरत हैं, और दूसरे 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। ऐसे की कयास लगाई जा रही सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते आनंद बर्द्धन राज्य के नए CS नियुक्त हो सकते हैं।