हल्द्वानी: सीबीआई ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के ASI और एक इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। सीबीआई दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी और उनकी संपत्तियों की जांच कर रही है।
CBI caught ASI and technician red handed taking bribe
जानकारी के अनुसार, डंपर ट्रक द्वारा काठगोदाम में रेलवे फाटक तोड़ने के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हल्द्वानी के एक वाहन मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन आरपीएफ के ASI और तकनीकी कर्मचारी ने मिलकर वाहन मालिक को गिरफ्तार न करने और उसके वाहन को जब्त न करने के बदले में दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोपियों ने दो लाख देने के लिए मना किया, जिसके बाद 25 हजार रुपए की रिश्वत पर समझौता किया गया।
CBI ने दोनों रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
रिश्वत के लेन-देन की बात तय होने के बाद डंपर के मालिक ने मामले की शिकायत सीबीआई में की। बीते रविवार को डंपर मालिक ने RPF के एएसआई और रेलवे के तकनीकी कर्मचारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी। इस दौरान CBI टीम मौके पर पहुंची और ASI और तकनीकी कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
आवास और संपति की जांच
सीबीआई के अनुसार दोनों रिश्वतखोर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आज यानि सोमवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. सीबीआई द्वारा इस मामले के बाद आरोपियों के आवासों की तलाशी ली जा रही है, साथ ही दोनों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है।