उत्तराखंड नैनीतालPolice arrested youth who made the stunt video

उत्तराखंड: स्कूटी पर खतरनाक स्टंट कर विडियो बना रहा था युवक, पुलिस ने सिखाया सबक

विडियो बनाने के चक्कर में लोग ना ही अपनी परवाह कर रहे हैं और ना ही सामने वाले की. साबिर नाम के युवक का स्कूटी पर खतरनाक स्टंटबाजी का विडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की...

Dangerous Stunt Video: Police arrested youth who made the stunt video
Image: Police arrested youth who made the stunt video (Source: Social Media)

नैनीताल: इन दिनों लोग सोशल मिडिया पर व्यूज और लाइक्स पाने के लिए कई प्रकार की उल्टी सीधी हरकते कर रहे हैं। विडियो बनाने के चक्कर में लोग ना ही अपनी परवाह कर रहे हैं और ना ही सामने वाले की. साबिर नाम के युवक का स्कूटी पर खतरनाक स्टंटबाजी का विडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने युवक के खिलाफ कारवाई करते हुए स्कूटी जब्त की।

Police arrested youth who made the stunt video

भीमताल थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का स्कूटी पर खतरनाक स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वायरल विडियो प्रशासन के संज्ञान में आते ही पुलिस टीम द्वारा युवक की पहचान कर उसको थाने में लाया गया। पुलिस के अनुसार स्टंटबाजी करने वाले युवक की पहचान मो. साबिर, उम्र 20 वर्ष, निवासी गोरखपुर, भीमताल का निवासी के रूप में हुई है। युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी (वाहन संख्या UK04AF4693) को जब्त किया गया। इसके साथ ही, युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में ऐसी जोखिम भरी गतिविधियों से दूर रहने की कड़ी सलाह दी गई।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारियों को ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, तेज स्पीड में गाड़ी चलाने और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वे तेज गति से गाड़ी चलाने और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें। ऐसी गतिविधियाँ न केवल उनकी जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि दूसरों की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकती हैं।