उत्तराखंड देहरादून23 sports academy will open in 8 cities of Uttarakhand

उत्तराखंड: 8 शहरों में खुलेंगी 23 खेल अकादमी, खिलाड़ियों का होगा विकास.. जानिए लिगेसी प्लान

प्रदेश के 8 शहरों में 23 खेल अकादमी खेलेंगी, 23 विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग अकादमियों की स्थापना से राज्य से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का विकास संभव होगा।

23 sports academy: 23 sports academy will open in 8 cities of Uttarakhand
Image: 23 sports academy will open in 8 cities of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने आज एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश की खेल लिगेसी प्लान के बारे में चर्चा की गई। इस लिगेसी प्लान के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी का सञ्चालन किया जाएगा। ये अकादमी खेल ट्रेनिंग के साथ 1300 करोड़ के खेल ढांचे की भी देखभाल करेंगी।

23 sports academy will open in 8 cities of Uttarakhand

खेल मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खेलों के बाद एक लिगेसी योजना तैयार की गई है। इस योजना पर लगभग 33 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। प्रदेश की खेल लिगेसी नीति जल्द ही लागू की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 8 शहरों में 23 खेल अकादमी खेलेंगी, 23 विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग अकादमियों की स्थापना से राज्य से खिलाड़ियों का उत्कृष्ट विकास संभव होगा। खेल प्रशिक्षण के साथ-साथ 1300 करोड़ रुपये के खेल ढांचे की देखभाल भी अकादमी द्वारा की जाएगी। लिगेसी योजना के अंतर्गत 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए देश-विदेश से मंगाए गए लगभग 100 करोड़ रुपये के खेल उपकरणों की देखरेख की जाएगी।

इन खेलों की अकादमी खुलेंगी

सूत्रों के अनुसार, अकादमी के संचालन में संबंधित खेल संघों और फेडरेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसमें शूटिंग, तैराकी, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी, आधुनिक पेंटाथलॉन, कुश्ती, मुक्केबाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हैंडबॉल सहित 23 खेलों की अकादमियों की स्थापना का प्रस्ताव है।

28 खेलों की अलग-अलग अकादमी

उत्तराखंड के 8 शहरों में 28 खेलों के लिए अलग-अलग अकादमी खुलने से राज्य के खिलाड़ियों विकास होगा। अकादमी खुलने से खेल की सुविधाएं लंबे समय तक उपयोग में रहेंगी। ये 28 खेल अकादमी राज्य देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम और परेड ग्राउंड, हरिद्वार, पिथौरागढ़, हल्द्वानी के गोलापार स्टेडियम, रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के साथ ही उन सभी जगहों में खुलेंगी जहाँ पर राष्ट्रीय खेलों की प्रतियोगिताएं पहले हुई है।