उत्तराखंड देहरादून21 grain ATMs installed in Uttarakhand

उत्तराखंड में अनाज खोरों पर लगेगा लगाम, ATM से मिलेगा राशन.. 21 ग्रेन मशीनें इंस्टॉल

इन एटीएम मशीनों के माध्यम से राशन लेने के लिए राशन कार्ड नम्बर के साथ अंगूठे के निशान का मिलान करना आवश्यक है। इसी कारण वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत पंजीकृत व्यक्तियों को आसानी से राशन मिल रहा है।

Grain ATMs in Uttarakhand: 21 grain ATMs installed in Uttarakhand
Image: 21 grain ATMs installed in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी राशन अब हाईटेक तरीके से मिलने लगा है। अब प्रदेश में लोगों को राशन कार्ड नम्बर डालने पर ग्रेन एटीएम से राशन मिलने लगा है। राज्य में अब तक 21 अन्नपूर्ति-ग्रेन एटीएम मशीनें लग चुकी हैं।

21 grain ATMs installed in Uttarakhand

उत्तराखंड में लगे 21 ग्रेन एटीएम में राशन लेने के लिए अब केवल आपको अपने राशन कार्ड का पिन पता होना चाहिए। जिन लोगों का नाम वन नेशन-वन राशन कार्ड में रजिस्टर्ड है, वे बिना राशन कार्ड के इन ग्रेन एटीएम से राशन ले सकते हैं। इन एटीएम मशीनों के माध्यम से राशन लेने के लिए राशन कार्ड नम्बर के साथ अंगूठे के निशान का मिलान करना आवश्यक है। इसी कारण वन नेशन, वन राशन कार्ड के तहत पंजीकृत व्यक्तियों को आसानी से राशन मिल रहा है। देहरादून में अब तक 4 स्थानों पर ग्रेन एटीएम लगाए जा चुके हैं, और राज्य में कुल 21 स्थानों पर पर ग्रेन एटीएम मशीनें लग चुकी हैं। इन एटीएम मशीनों से राशन डीलरों और कार्ड धारकों दोनों के लिए लाभ मिल रहा है।

राशन घोटाले पर लगेगा लगाम

राशन दुकानों और गोदामों में राशन की घटतौली की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए निर्णय लिया गया है कि गोदामों में धर्मकांटे स्थापित किए जाएंगे, ताकि राशन डीलरों तक सही मात्रा में राशन पहुंचे और एटीएम मशीनों में भी सही राशन उपलब्ध हो सके। इस संदर्भ में, सरकार ने अन्नपूर्ति-ग्रेन एटीएम मशीनें लगाई हैं, जहां किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारक गेहूं और चावल प्राप्त कर सकता है। ये मशीनें अब पूरे प्रदेश में लगाई जाएंगी. उत्तराखंड के साथ-साथ बिहार और उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारक भी यहां राशन लेने के लिए आ रहे हैं।