उत्तराखंड नैनीतालFour infallible mantras of Neem Karoli Baba

उत्तराखंड: नीम करौली बाबा के चार अचूक मंत्र, निराशा में भी देते हैं आशा की उम्मीद.. आप भी जानिए

मान्यता है कि नीम करोली बाबा द्वारा दिए इन अचूक मन्त्रों का पालन करने वाला व्यक्ति कभी कंगाल नहीं रहता है. नीम करौली बाबा के दर जो भी आता है वो कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

Neem Karoli Baba: Four infallible mantras of Neem Karoli Baba
Image: Four infallible mantras of Neem Karoli Baba (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में बाबा नीम करौली के दर्शन करने हर साल देश-विदेशों से बड़ी-बड़ी हस्तियों सहित हजारों लोग आते हैं. Apple और Facebook जैसी कंपनियों के मालिक भी नीम करोली बाबा के मुरीद हैं.

Four infallible mantras of Neem Karoli Baba

मान्यता है कि नीम करोली बाबा द्वारा दिए इन अचूक मन्त्रों का पालन करने वाला व्यक्ति कभी कंगाल नहीं रहता है. नीम करौली बाबा के दर जो भी आता है वो कभी खाली हाथ नहीं जाता है.

नीम करोली बाबा के मंत्र

1. जो व्यक्ति केवल अपने खर्चों और सुविधाओं के लिए धन का उपयोग करता है, वह धनवान होते हुए भी गरीब है। वहीं, जो व्यक्ति अपनी गरीबी के बावजूद जरूरतमंदों की सहायता करने में पीछे नहीं हटता, वह वास्तव में धनवान है। असहायों की मदद करने पर ईश्वर स्वयं आपकी सहायता करता है और आपके लिए धन के भंडार खोल देता है।
2. धन के प्रदर्शन में लिप्त होकर अपनी संपत्ति की बर्बादी न करें। जो लोग अनावश्यक खर्चों से बचते हैं और बचत पर ध्यान केंद्रित करते हैं, मां लक्ष्मी की कृपा पर सदैव बनी रहती हैं। हालांकि, इसका यह अर्थ नहीं है कि आप धन का प्रयोग ही ना करें। बुद्धिमानी से धन का उपयोग करना आवश्यक है, क्योंकि सही तरीके से धन का निवेश करने से ही व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकता है। जीवन में सरलता बनाए रखें, इससे आपकी जिंदगी सुखद और समृद्ध होगी।
3.जो व्यक्ति ईश्वर में विश्वास और श्रद्धा रखता है, वह कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाता और समय-समय पर जीवन की सभी सुख-सुविधाओं का आनंद लेता है। जो अपनी आय का एक हिस्सा दान और समाज सेवा में लगाता है, उसे कभी भी किसी के सामने हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
4. व्यक्ति का असली रत्न उसके चरित्र, आचरण और ईश्वर के प्रति श्रद्धा में निहित है। कहा जाता है कि जिसका चरित्र निर्मल है, जो अपने आचरण से किसी का दिल नहीं दुखाता और न ही किसी के प्रति नकारात्मक विचार रखता है, उसका जीवन दुखों से दूर रहता है। ऐसे लोग जीते जी और मृत्यु के बाद भी सम्मान प्राप्त करते हैं। वास्तव में, वही सच्चा धनवान है।