देहरादून: राजधानी देहरादून में शिमला बाईपास के पास आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बस और लोडिंग वाहन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई थी। इस हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत और 14 लोगों के गंभीर घायल हुए हैं। बस में ज्यादातर स्कूल के बच्चे सवार थे।
Two killed and 14 injured in Dehradun bus accident
जानकारी के अनुसार, देहरादून में सोमवार को दोपहर लगभग दो बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला में एक बस और लोडर ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुई। बस से हुई जोरदार टक्कर से लोडर सड़क से नीचे गिर गया और बस सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे एक मासूम बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, वहीं में 14 लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह घटनास्थल पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी इकट्ठा की।
ज्यादातर स्कूली बच्चे थे सवार
बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट बस देहरादून आइएसबीटी से विकासनगर की ओर जा रही थी, बस में ज्यादातर स्कूली बच्चे सवार थे। सिघंनीवाल के पास पहुंचते ही बस की एक लोडिंग वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस पलट गई। वहीं लोडिंग वाहन से सड़क से निचे गिर गया। बस के पलटने से कुछ लोग बस के नीचे दब गए थे।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग तुरंत बस की ओर दौड़े और यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को तुरंत बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भेजा। इस हादसे में एक बच्चे और एक आदमी की दर्दनाक मौत हुई है।