देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से एक मैसेज इस वक्त सर्कुलेट किया जा रहा है। उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के पांच जिलों में अगले 3 से 4 घंटे के लिए भारी बारिश और बर्फबारी से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।
Alert of heavy rain and snowfall in Uttarakhand
पिछले 48 घंटे से उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आ गई है। मौसम विभाग की ओर से आज भी पांच जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट में कहा गया है कि राज्य के बागेश्वर चमोली पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अगले तीन चार घंटे भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस कारण मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की गुजारिश की है। राज्य समीक्षा के पाठकों से भी गुजारिश है की ऐसे में मौसम का हाल जानते रहें और सावधान होकर चलें।