उत्तराखंड कोटद्वारKotdwar BJP workers complaint against Police to CM Dhami

Uttarakhand News: गढ़वाल में सत्ताधारी BJP की भी नहीं सुन रही पुलिस, कार्यकर्ताओं ने CM धामी से लगायी गुहार

गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में पुलिस के दुर्व्यवहार पर भड़के भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है, कोटद्वार भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कर रही और जिनके खिलाफ शिकायत दी जा रही है, उनको बचा रही है।

Kotdwar Police: Kotdwar BJP workers complaint against Police to CM Dhami
Image: Kotdwar BJP workers complaint against Police to CM Dhami (Source: Social Media)

कोटद्वार: पिछले कई दिनों से कोटद्वार पुलिस के रवैये को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बीती 29 जनवरी को कोटद्वार पुलिस एक युवक को फेसबुक पर पोस्ट डालने मात्र पर ही रात्रि में घर से उठाकर थाने ले आई थी, जिसकी सोशल मीडिया में जमकर निंदा भी हुई थी। अब एक बार फिर कोटद्वार पुलिस का व्यवहार चर्चाओं में है। इस बार शिकायतकर्ता सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी हैं।

Kotdwar BJP workers complaint about Police to CM Dhami

गढ़वाल के द्वार कोटद्वार में पुलिस के दुर्व्यवहार पर भड़के भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा है, कोटद्वार भाजपा जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर ने बताया कि पुलिस किसी मामले में शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी और जिनके खिलाफ शिकायत दी जा रही है, उनको बचाने का काम कर रही थी। जब उनको इस प्रकरण का पता लगा तो वह खुद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ कोटद्वार थाने पहुंचे और पुलिस को निष्पक्ष कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और उल्टा उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगी।

  • CM धामी से लगाई गुहार

    Kotdwar BJP workers complaint
    1/ 1

    कोटद्वार भाजपा जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर ने इसे लेकर पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री को आरोपी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने को लेकर पत्र दिया है, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने भी उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।