रुद्रप्रयाग: सभी पाठकों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि भी निश्चित हो गई है। इस संबंध में आज बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ में हुई बद्री केदार मंदिर समिति, केदारनाथ रावल एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में इस वर्ष के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित की गई।
Kedarnath Dham Kapat to open on 2nd May 2025
भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में बंद कर दिए जाते हैं। गर्मियां आने के बाद केदारनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए खुलते हैं। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ में की जाती है। इस वर्ष केदारनाथ धाम के कपाट आने वाली 2 मई, शुक्रवार के दिन खुलेंगे।
2 मई प्रातः 7 बजे खुलेंगे केदार धाम के कपाट
सर्वप्रथम ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर में भैरव पूजा 27 अप्रैल के दिन होगी, इसके साथ ही डोली यात्रा की विधियां प्रारंभ हो जाएंगी। अगले दिन बाबा केदार डोली केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी, इस बार डोली 28 अप्रैल को गुप्तकाशी में विश्राम करेगी। 29 अप्रैल को फाटा, 30 अप्रैल को गौरीकुंड पहुंच कर बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली 1 मई 2025 के शुभअवसर पर केदार धाम पहुंचेगी। अगले दिन 2 मई 2025 को शुभघड़ी में प्रातः 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे।
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ
पाठकों को बता दें की बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई 2025 को खोले जाएंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बद्री विशाल के कपाट खोलने के बाद अब आज शिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ के कपाट भक्तों के लिए खोले जाने की तिथि निर्धारित हुई। इस प्रकार अनुमान लगाया जा रहा है कि चार धाम यात्रा 30 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाएगी। राज्य समीक्षा सभी पाठकों को एक बार फिर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देता है और साथ ही चार धाम यात्रा के लिए आने का निमंत्रण भी प्रेषित करता है।