उत्तराखंड देहरादूनOne Died in accident near Jhadipani Dehradun

देहरादून: झड़ीपानी के पास भीषण हादसा, उड़ते हुए सड़क पर जा पलटी कार.. व्यक्ति की मौत

मसूरी मार्ग के झड़ीपानी रोड पर कार अनियंत्रित होकर लगभग उड़ने वाले अंदाज में एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरकर पलट गई। हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident: One Died in accident near Jhadipani Dehradun
Image: One Died in accident near Jhadipani Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी मार्ग के झड़ीपानी रोड पर आज एक भीषण हादसा हो गया। इस भीषण हादसे में टिहरी गढ़वाल के एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

One Died in accident near Jhadipani Dehradun

जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी का एक व्यक्ति सफेद कार (UK07D8051) से देहरादून की ओर जा रहा था। मसूरी मार्ग के झड़ीपानी रोड पर पहुँचते ही उसकी कार अनियंत्रित होकर लगभग उड़ने वाले अंदाज में एक सड़क से दूसरी सड़क पर गिरकर पलट गई। इस भीषण हादसे के बाद घायल व्यक्ति को उप जिला चिकित्सालय मसूरी पहुंचाया गया था। उप जिला चिकित्सालय मसूरी में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इस भीषण हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में इस हादसे का कारण कार का ओवरस्पीड होना माना जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय निवासी नीरज सिंह, ग्राम थान भवान, क्षेत्र जौनपुर जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में की गई है। पुलिस टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

अक्सर होती है इस जगह दुर्घटना

इससे पूर्व, 04 मई 2024 को इस क्षेत्र में एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई थी, जिसमें DIT और IMS विश्वविद्यालय के 05 छात्रों की दर्दनाक मौत हुई थी। तकनीकी जांच में यह पाया गया कि दुर्घटना स्थल पर सड़क की चौड़ाई केवल 14 फीट थी।