उत्तराखंड नैनीतालMayank Bisht cleared the JEE Mains exam

उत्तराखंड: JEE Mains में 98.4% अंक, तल्लीताल के मयंक ने बिना कोचिंग क्लियर किया IIT

जनपद नैनीताल के मयंक बिष्ट ने बिना कोई कोचिंग लिए JEE मेंस परीक्षा प्रथम प्रयास में उतीर्ण की है। मयंक बिष्ट ने JEE मेंस परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त किए हैं।

JEE Mains Results: Mayank Bisht cleared the JEE Mains exam
Image: Mayank Bisht cleared the JEE Mains exam (Source: Social Media)

नैनीताल: आज के समय में जहां हमारी युवा पीढ़ी सोशल मिडिया, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर आके अटक सी गई है। वहीं कुछ छात्र हैं जो इन सब चीजों से दूर रहकर पढ़ाई को अपनी पहचान बना रहे हैं। अपनी मेहनत-लगन से देश की हर प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में नैनीताल जनपद के मयंक बिष्ट हैं जिन्होंने JEE मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों सहित क्षेत्र का भी मान बढ़ाया है।

Mayank Bisht cleared the JEE Mains exam

जनपद नैनीताल के मयंक बिष्ट ने JEE मेंस परीक्षा प्रथम प्रयास में उतीर्ण की है। उन्होंने बिना कोई कोचिंग लिए इस परीक्षा को पास किया है। मयंक बिष्ट ने JEE मेंस परीक्षा में 98.4% अंक प्राप्त किए हैं। मयंक बिष्ट 12वीं कक्षा के छात्र हैं और अपने विद्यालय के होनहार छात्र हैं। मयंक ने JEE Mains एग्जाम की तैयारियों के दौरान मोबाइल फोन से उचित दूरी बनाए रखी।

सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र

मयंक बिष्ट नैनीताल जनपद के तल्लीताल के मूल निवासी हैं. वे वर्तमान में सेंट जोसेफ स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। मयंक के पिता सुरेंद्र सिंह बिष्ट क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हैं और उनकी माता लता बिष्ट गृहणी हैं। मयंक के बड़े भाई चित्रांशु कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया था, वर्तमान में वे बेंगलुरु में स्तिथ जापान की कंपनी हिटाची में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। मयंक ने इस विशेष उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों एक गुरुजनों का मान बढ़ाया है।