उत्तराखंड देहरादूनNo Leaves till February 24 in the Education Department

उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 24 फरवरी तक सभी छुट्टियां कैंसिल, DG झरना कमठान ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड महानिदेशक विद्यालय शिक्षा झरना कमठान ने शिक्षा विभाग में विधानसभा सत्र के चलते 24 फरवरी तक छुट्टियां को लेकर आदेश जारी किया है। आप भी जानिए..

Assembly Session: No Leaves till February 24 in the Education Department
Image: No Leaves till February 24 in the Education Department (Source: Social Media)

देहरादून: विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने इस महीने होने वाले उत्तराखंड विधानसभा सत्र के कारण शिक्षा विभाग में 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच अवकाश लेने पर रोक लगा दी है।

No Leaves till February 24 in the Education Department

दरअसल, शिक्षा विभाग को कई ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं, जो 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक होने वाले विधानसभा सत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं और अनुत्तरित हैं। कुछ ही दिन शेष रहने के बाद भी, शिक्षा विभाग द्वारा विधानसभा सत्र में प्रदर्शित किये जाने वाला उत्तरालेख डाटा अपूर्ण है। कार्यों में विलंब के बाद महानिदेशक ने आदेश जारी किए हैं कि 18 फरवरी से 24 फरवरी 2025 तक आहूत विधानसभा सत्र में विभाग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर प्रेषित किए जाने के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण शासकीय कार्यों के संपादन को पूरा किया जाना है।

  • केवल अपरिहार्य कारणों में अवकाश

    No Leaves till February 24 in Education Dept
    1/ 1

    महानिदेशालय के संज्ञान में लाने के बाद अपरिहार्य कार्यों और कारणों के बाद ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। विधानसभा सत्र के दौरान विद्यालय शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का इसके अलावा किसी भी प्रकार के अवकाश लेने पर रोक लगा दी गई है।