उत्तराखंड उत्तरकाशीEarthquake again shook the ground in Uttarkashi

उत्तरकाशी में फिर भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर भागे लोग

जनपद उत्तरकाशी में बीते कुछ दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। आज सुबह 9:28 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.07 रेक्टर मापी गई। भूकंप का केंद्र 30.79 अक्षांश और 78.51 देशांतर पर था।

Earthquake in Uttarkashi: Earthquake again shook the ground in Uttarkashi
Image: Earthquake again shook the ground in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के सीमांत जनपद उत्तरकाशी में आज सुबह फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। पिछले छह दिनों में उत्तरकाशी की भूमि 9 बार भूकंप के झटकों से डोल चुकी है । हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बीते गुरुवार शाम को भी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार आ रहे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

Earthquake again shook the ground in Uttarkashi

आज शुक्रवार की सुबह 9:28 बजे जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी और मनेरी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकम्प के कम्पन से डरकर लोग अपने घरों से बाहर की ओए भागने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले में भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है। उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय और मनेरी क्षेत्र के अलावा अन्य तहसीलों में भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। आज सुबह 9:28 पर आए भूकंप की तीव्रता 2.07 रेक्टर मापी गई। भूकंप का केंद्र 30.79 अक्षांश और 78.51 देशांतर परथा। भूकंप का केंद्र बिंदु जमीन के 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है।

गुरुवार की शाम को भी आया भूकम्प

बीते गुरुवार की शाम को 7:31 बजे भी जनपद में भूकंप आया था. इसका केंद्र यमुनोत्री रेंज के सरुताल झील के समीप फुच-कंडी में था. वहीं इसकी गहराई भी धरती से पांच किमी नीचे मापी गई. जिला प्रशासन ने भूकंप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक एडवाइजरी जारी की है। लोगों को भूकंप के समय सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है और टोल फ्री नंबरों पर सूचना देने के लिए भी कहा गया है।