उत्तराखंड देहरादूनMeteorological Dept issued cold wave alert for 2 days

उत्तराखंड: पहाड़ों पर जम गए झरने, मौसम विभाग का 2 दिन शीतलहर का अलर्ट.. सावधान रहें

मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है, सर्द हवाएं रात को पाला जमा रही हैं, ठिठुरन बढ़ रही है। ऊँचे पहाड़ों पर झरने जम गए हैं। ऊंचे इलाकों और चारों धामों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मसूरी, नैनीताल, चोपता में भी शीत लहर चलने से तापमान में गिरावट है।

Uttarakhand Weather Update: Meteorological Dept issued cold wave alert for 2 days
Image: Meteorological Dept issued cold wave alert for 2 days (Source: Social Media)

देहरादून: दिसंबर शुरु से ही पूरे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी। मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है, सर्द हवाएं रात को पाला जमा रही हैं, ठिठुरन बढ़ रही है। ऊँचे पहाड़ों पर झरने जम गए हैं और वो वैसे ही गिर रहे हैं।

Meteorological Dept issued cold wave alert for 2 days

उत्तराखंड में मौसम शुष्क है, सूखी सर्दी बढ़ गई है। दिसंबर शुरु से ही पूरे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी। मौसम इन दिनों शुष्क बना हुआ है, सर्द हवाएं रात को पाला जमा रही हैं, ठिठुरन बढ़ रही है। ऊँचे पहाड़ों पर झरने जम गए हैं। ऊंचे इलाकों और चारों धामों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मसूरी, नैनीताल, चोपता में भी शीत लहर चलने से तापमान में गिरावट है। केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में तापमान माइनस में पहुंचने के बावजूद पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है। पहाड़ों पर दोपहर को चटक धूप खिल रही है लेकिन रात को अच्छी ठण्ड है।

मौसम का पूर्वानुमान

देहरादून मौसम विभाग के अनुसार आज 17 दिसंबर से तापमान में कमी देखने को मिलेगी। आगामी 19 दिसंबर यानि गुरुवार तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद के दो दिन प्रदेश के ज्यादातर जनपदों में कोहरे और शीतलहरें चलेगी, जिसके कारण ठंड अधिक बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में 21 दिसंबर और 22 दिसंबर को शीतलहर चलेगी, जिससे आने वाले दिनों में ठंड से आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

बदरीनाथ में जम गई ऋषि धारा

केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम में फिलहाल बर्फबारी के आसार नहीं हैं लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां बहने वाले झरनों साथ ही ऋषि धारा का पानी भी जम गया है। पिछले कुछ समय से बदरीनाथ धाम में शीतलहरें चल रही हैं। सुबह-शाम हाड़कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। धूप खिलने पर धाम में थोड़ा ठंड से राहत मिल रही है। इन दिनों बदरीनाथ धाम में आजकल मास्टर प्लान के तहत काम चल रहा है। आईटीबीपी, पुलिस और बीकेटीसी के कर्मचारी यहां तैनात हैं। इतनी तेज ठंड करने में इन्हे बहुत समस्याएं हो रही हैं। रात के समय बदरीनाथ धाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंच रहा है।

तापमान की स्थिति

बीते सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंतनगर का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.9 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।