उत्तराखंड अल्मोड़ाRohit died while going to Dehradun by roadways

उत्तराखंड: परीक्षा देने देहरादून जा रहा था युवक, सिर में शीशा घुसने से रोडवेज बस में दर्दनाक मौत

मृतक ने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया था, और अब शारीरिक परिक्षा देने के लिए देहरादून जा रहा था। रास्ते में इस हादसे का शिकार हो गया।

Rohit died in Roadways: Rohit died while going to Dehradun by roadways
Image: Rohit died while going to Dehradun by roadways (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: रोडवेज बस से पुलिस की शारीरिक परीक्षा देने देहरादून जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक ने उल्टी करने के लिए अपना सिर खिड़की से बाहर निकाला था। अचानक ब्रेक लगने के कारण उसके सिर का पिछला हिस्सा इतनी तेज़ी से टकराया कि कांच के टुकड़े और शीशे की क्लिप उसके मस्तिष्क में गहरे तक घुस गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Rohit died while going to Dehradun by roadways

जानकारी के अनुसार मृतक रोहित सिंह रावत बीते गुरुवार को वह शारीरिक परीक्षा देने के लिए देहरादून जाने वाली रोडवेज बस यूके 07 पीए 4243 में सवार हुआ। रोहित को शाम तीन बजे बस नगर से कुछ दूर खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर उल्टी महसूस होने लगी। रोहित ने उल्टी करने के लिए जैसे ही अपना सिर बाहर निकाला, इसी उक्त अचानक मोड़ पर चालक दीप सिंह ने ब्रेक लगाए, और रोहित का सिर जोर से पीछे की ओर खिड़की से टकरा गया।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

टक्कर इतनी जोरदार थी शीशा टूटकर रोहित के सिर में धंस गया, साथ ही उसकी गर्दन और छाती पर कई जगह कट लग गए। रोहित को तुरंत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की उसके सिर से अत्यधिक रक्त बहने के कारण युवक की मृत्यु हुई है।

मृतक की पहचान

मृतक युवक की पहचान अल्मोड़ा जिले के सराईंखेत के मटखानी गांव (स्याल्दे ब्लॉक) के निवासी 21 वर्षीय रोहित सिंह रावत पुत्र दान सिंह रावत के नाम से हुई है। रोहित ने रानीखेत महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए रोहित चिलियानौला में एक किराए के मकान में रह रहा था। उसने अल्मोड़ा में पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, और अब शारीरिक परिक्षा के लिए देहरादून जा रहा था। रास्ते में इस हादसे का शिकार हो गया।
एआरएम रानीखेत रमेश रौतेला ने जानकारी दी कि परिवहन निगम द्वारा मृतक के परिवार को तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, विभाग की ओर से पांच लाख रुपये की बीमा राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।