उत्तराखंड बागेश्वरNirmal Joshi of Bageshwar became lieutenant in Indian Army

बागेश्वर के निर्मल जोशी ने पूरा किया बचपन का सपना, भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट

आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सेना में अधिकारी बन कर देवभूमि का मान बढाया है। इन्हीं में एक बागेश्वर के निर्मल जोशी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है।

Lieutenant in Indian Army: Nirmal Joshi of Bageshwar became lieutenant in Indian Army
Image: Nirmal Joshi of Bageshwar became lieutenant in Indian Army (Source: Social Media)

बागेश्वर: मूल रूप से बागेश्वर के निवासी निर्मल जोशी का वर्ष 2021 में एनडीए में चयन हुआ था। निर्मल जोशी ने एनडीए परीक्षा परिणाम में पूरे देश में 326वीं रैंक प्राप्त की थी। अब सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर लगभग साढ़े 3 साल बाद निर्मल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं।

Nirmal Joshi of Bageshwar became lieutenant in Indian Army

निर्मल जोशी बताते हैं कि सेना में भर्ती होना और अधिकारी बनना उनके बचपन का सपना था, जो कि पूरा हो गया है। निर्मल जोशी के पिता देवेंद्र सिंह जोशी भारतीय सेना में नायक सूबेदार हैं। उनकी मां भावना जोशी कुसुमखेड़ा में गिफ्ट शॉप चलाती हैं। प्रारंभिक शिक्षा अल्मोड़ा के ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से करने के बाद निर्मल ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई नैनी वैली स्कूल से की। इसके बाद वह आगे नैनीताल के हल्द्वानी में रहे। हल्द्वानी से ही उन्होंने एनडीए के एग्जाम दिए और वर्ष 2021 में सेलेक्ट होकर प्रशिक्षण शुरू किया।

पिता भारतीय सेना में सूबेदार

वर्तमान में निर्मल का परिवार नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के छड़ायल में रहता है। निर्मल अपने परिवार के ऐसे पहले सदस्य हैं जो सेना में अधिकारी बनने जा रहे हैं उनके पिता दिनेश चंद्र जोशी भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हैं। अब लगभग साढ़े 3 साल सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्मल जोशी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। आईएमए में हुई पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के कई युवाओं ने सेना में अधिकारी बन कर देवभूमि का मान बढाया है। इन्हीं में एक बागेश्वर के निर्मल जोशी ने सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है।