उत्तराखंड देहरादून407 youth fined for breaking traffic laws in 2 days in Dehradun

देहरादून: 2 दिन में 407 नौनिहालों के कटे चालान, पुलिस ने घरवालों की भी कर डाली काउंसलिंग

देहरादून में घरवाले अपने युवा बच्चों को वाहन चलाने तो दे रहे हैं, लेकिन यातायात के नियमों की शिक्षा नहीं दे रहे। ये बच्चे देहरादून में जमकर ट्रैफिक तोड़ रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने 407 युवाओं के घर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलिं

Violation of traffic rules: 407 youth fined for breaking traffic laws in 2 days in Dehradun
Image: 407 youth fined for breaking traffic laws in 2 days in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून पुलिस ट्रैफिक तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले दो दिनों में देहरादून पुलिस ने कुल ट्रैफिक तोड़ने वालों में से 407 नोनीहालों को पकड़ा है। नौनिहालों के घर वालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित करने की पुलिस ने फोन पर काउन्सलिंग भी की।

407 youth fined for breaking traffic laws in 2 days in Dehradun

देहरादून में घरवाले अपने युवा बच्चों को वाहन चलाने तो दे रहे हैं, लेकिन उन्हें यातायात के नियमों की शिक्षा नहीं दे रहे। ये बच्चे देहरादून में जमकर ट्रैफिक तोड़ रहे हैं। पिछले दो दिनों के अंतर्गत देहरादून पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने में 407 युवाओं के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की है।

बिना हेलमेट, रैश ड्राइविंग, ड्रंक एंड ड्राइव

एसएसपी देहरादून द्वारा शुरू की गई पहल के अंतर्गत जिले में यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति विशेषकर युवा वर्ग पुलिस के निशाने पर है। पिछले दो दिनों में देहरादून में विभिन्न थानों के अंतर्गत पुलिस ने करवाई की है। इसमें 226 बिना हेलमेट के, 10 युवा रैश ड्राइविंग और ओवर स्पीडिंग में, 160 यातायात नियमों के उल्लंघन में, कम उम्र के नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने में 4 बच्चों के अलावा ड्रंक एंड ड्राइव में 7 युवाओं को मिलाकर कुल 407 युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

घर पर फ़ोन कर की गई काउंसलिंग

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के द्वारा इन सभी 407 युवाओं के घर पर फोन कर उनकी काउंसलिंग की गई। पुलिस ने ट्रैफिक तोड़ने वाले युवाओं और नौनिहालों के घर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए काउंसलिंग की। पुलिस नेपेरेंट्स को अपने नौनिहालों को यातायात नियम समझने के लिए भी प्रेरित किया।

  • राजपुर रोड पर ये तस्वीर देखिये

    407 youth fined for breaking traffic laws in 2 days in Dehradun
    1/ 1

    राजपुर रोड से क्रॉस मॉल रोड तक इस मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट सवार ये चार-चार लड़के धमा चौकड़ी काट रहे थे। 4 दिसंबर को ही, रास्ते में पड़ रही हर लालबत्ती को पैदल क्रॉस कर पुलिस की नज़र से बच रहे, यूपी के इन युवाओं के जैसे कई लोग देहरादून में ट्रैफिक पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए हैं।