उत्तराखंड देहरादूनPRD Jawan Dies in Road accident

Uttarakhand: अधिकारी के सामने ही PRD जवान को कुचल कर फरार हो गई HR नंबर कार, अस्पताल में दर्दनाक मौत

आज देहरादून में एक और सड़क हादसा हुआ है। डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को एक तेज गति से आ रही कार ने कुचल दिया। सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत हो गई।

Road Accident in Dehradun: PRD Jawan Dies in Road accident
Image: PRD Jawan Dies in Road accident (Source: Social Media)

देहरादून: कार का ड्राइवर हादसे के बाद यूटर्न लेकर सहारनपुर की दिशा में फरार हो गया। कार सहारनपुर से देहरादून की ओर जा रही थी। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

PRD Jawan Dies in Road accident

क्लेमेनटाउन क्षेत्र में एक दुखद सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत हो गई। आज सुबह राज्य कर अधिकारी सचल दल कुन्दन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई HR नंबर वाली काले रंग की तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े 35 वर्षीय पीआरडी जवान जंग बहादुर को टक्कर मार दी। घायल जवान को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार चालक फरार, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

हादसे के बाद कार चालक कार समेत सहारनपुर की ओर भाग गया। पुलिस ने राज्य कर अधिकारी कुन्दन सिंह तोमर की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना क्लेमेन्टटाउन के प्रभारी दीपक धारीवाल के अनुसार आरोपित चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार जांच कर रही है। जंग बहादुर जो कि प्रीतम रोड, देहरादून के निवासी थे और राज्य सचल दल आशारोड़ी में तैनात थे, की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।