टिहरी गढ़वाल: क्रूज में पर्यटकों के ठहरने के लिए 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यह क्रूज बोट कोटीकाॅलोनी से डोबरा-चांठी पुल तक संचालन के लिए चल रही है, जिससे पर्यटक इस मार्ग के खूबसूरत दृश्य का आनंद ले सकते हैं।
New Cruise Boat Launched in Tehri Lake
टिहरी झील अब साहसिक खेलों और पर्यटन के नए अनुभवों के साथ पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। फ्लोटिंग हट्स के बाद अब झील में क्रूज बोट भी उपलब्ध है, जिसमें सैलानी रात बिता सकते हैं। इस क्रूज बोट का संचालन पीपीपी मोड पर शुरू किया गया है और इसमें 12 कमरे, रेस्टोरेंट, शौचालय सहित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह क्रूज बोट पर्यटकों को एक अलग अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें पर्वतीय क्षेत्र के घरों जैसी छत की डिजाइन भी की गई है।