उत्तराखंड देहरादूनTragic death of 2 in Dehradun Haridwar Highway Accident

Uttarakhand News: देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे दो युवकों की मौत

दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Road Accident in Rishikesh: Tragic death of 2 in Dehradun Haridwar Highway Accident
Image: Tragic death of 2 in Dehradun Haridwar Highway Accident (Source: Social Media)

देहरादून: रायवाला क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिली है। दो बाइक सवार युवकों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवकों के शवों को ऋषिकेश एम्स भिजवाया गया है।

Tragic death of 2 in Dehradun Haridwar Highway Accident

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डोईवाला के निवासी दलविंदर सिंह और विशाल दोनों छिद्दरवाला में आयोजित एक शादी समारोह में गए हुए थे। शादी में शामिल होने के बाद दोनों युवक बाइक से अपने घर डोईवाला की ओर जा रहे थे। देर रात करीब 11 बजे दून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास उनकी बाइक एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सड़क पर चलते लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही थाना रायवाला पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को हिरासत में लिया और पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश में भिजवाया।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति से बाइक सवार दो युवकों के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी। लेकिन टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बारे में अभी जाँच की जा रही है। दोनों युवकों की पहचान 23 वर्षीय विशाल निवासी बिजनौर यूपी और डोईवाला स्थित चांदमारी निवासी 20 वर्षीय दलविंदर के नाम से हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलते ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।