उत्तराखंड देहरादूनCM Dhami sanctions 200 New Uttarakhand Roadways Buses

Uttarakhand Roadways: यात्रियों की परेशानी होगी दूर, दिल्ली के लिए 200 नई बसों को CM धामी की हरी झंडी

उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम होगी. उत्तराखंड रोडवेज को 200 नई बसें मिलेंगी, इसके लिए सीएम धामी ने प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

Uttarakhand Roadways Buses: CM Dhami sanctions 200 New Uttarakhand Roadways Buses
Image: CM Dhami sanctions 200 New Uttarakhand Roadways Buses (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड रोडवेज को 200 नई बसें मिलने की दिशा में परिवहन निगम के प्रयास तेज हो गए हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी मिल गई है। दरअसल, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने बीएस-4 और डीजल बसों के चलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इससे उत्तराखंड की लगभग 200 बसों की एंट्री दिल्ली के अन्दर बंद हो गई और यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी।

CM Dhami sanctions 200 New Uttarakhand Roadways Buses

उत्तराखंड सीएस आईएएस राधा रतूड़ी और परिवहन मंत्री के बीच परिवहन निगम के लिए वाहनों की खरीद पर चर्चा हुई थी, इसके बाद परिवहन मंत्री ने सीएम धामी से मुलाकात की, जिसके बाद सीएम ने 200 नई बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि परिवहन निगम में बीएस-6 बसें बहुत कम हैं। दूसरी ओर, बीएस-4 प्रकार और पुराने मॉडल की डीजल बसों की संख्या काफी बड़ी है। इससे दिल्ली रूट पर बसों की आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं।

194 बसों की दिल्ली में हो गयी थी नो-एंट्री

शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड से दिल्ली जाने वाली 194 बीएस4 रोडवेज बसों के लिए दिल्ली में नो एंट्री का नियम लागू कर दिया था। लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड रोडवेज की ओर से शनिवार को दो बीएस4 बसें भेजी गईं, इन दोनों बसों का दिल्ली में चालान किया गया। सूचना मिलने पर तुरंत सभी डिपो को बीएस4 बसें दिल्ली न भेजने के निर्देश दिए गए। अब, उत्तराखंड रोडवेज को 200 नई बसें मिलने की दिशा में परिवहन निगम के प्रयास तेज हो गए हैं। इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी मिल गई है।