उत्तराखंड पिथौरागढ़9th grader Harshita Pant selected for Under 15 cricket team

उत्तराखंड: अंडर 15 क्रिकेट टीम से खेलेगी 9वीं कक्षा की हर्षिता, महिला टीम में हुई शामिल

पिथौरागढ़ के बेरीनाग की मूल निवासी हर्षिता अपने परिवार के साथ नैनीताल के हल्द्वानी के देवलचौड़ में रहती हैं। कक्षा 9 में पढने वाली हर्षिता पंत का चयन उत्तराखंड अंडर 15 महिला टीम में हुआ है।

Harshita Pant: 9th grader Harshita Pant selected for Under 15 cricket team
Image: 9th grader Harshita Pant selected for Under 15 cricket team (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: कक्षा 9 में पढ़ने वाली पहाड़ की होनहार बेटी हर्षिता पंत का चयन उत्तराखण्ड की अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। उभरती हुई "चाइना मैन बॉलर" अब उत्तराखंड अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम के साथ मैदान में अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाएंगी।

9th grader Harshita Pant selected for Under 15 cricket team

हर्षिता पंत अंडर 15 महिला क्रिकेट टीम के साथ मैदान में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरेंगी। उनकी इस उपलब्धी से उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है। हर्षिता पंत राज्य की एक उभरती हुई "चाइना मैन बॉलर" है। हर्षिता को ये मुकाम उनकी कड़ी मेहनत से मिला है। आने वाले भविष्य के लिए भी वे दिन रात अपना पसीना बहाकर मेहनत करती हैं।

पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र की क्रिकेटर बेटी

हर्षिता पंत पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के बढ़ेत गांव की मूल निवासी हैं। लेकिन वर्तमान में वो अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड़ खाम में रहती हैं। आपको बता दें कि वर्तमान में हर्षिता हल्द्वानी के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 वीं की छात्रा है। इसके अलावा वे वर्तमान में GNG क्रिकेट एकेडमी हल्द्वानी में क्रिकेट का प्रशिक्षण भी ले रही हैं। हर्षिता इतनी सी उम्र से ही अपने भविष्य के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वे कई घंटे प्रेक्टिस कर मैदान में अपना पसीना बहाती हैं , इसके अलावा वह स्कूल से होने वाली हर गतिविधि में भी हिस्सा लेती हैं।

पिता से पाई प्रेरणा

हर्षिता के पिता मनोज पंत भी क्रिकेट में काफी रूचि रखते हैं। वे एक समाजसेवी हैं और वर्तमान में वकालत की पढ़ाई भी कर रहे हैं। हर्षिता को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा भी उनके पापा से ही मिली। हर्षिता की मां जया पंत, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर टांडा, उधम सिंह नगर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।