उत्तराखंड रुद्रपुरFraud of Rs 6 Crore On Land Sale Deal in Rudrapur

उत्तराखंड: पहले जमीन के नाम पर ठगे 6 करोड़, अब खालिस्तानी आतंकवादियों से मरवाने की दे रहे धमकी

जमीन बेचने की डील कर हड़प लिए 6.07 करोड़, रजिस्ट्री कराने पर देने लगे खालिस्तानी आतंकवादियों से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी..

Land Fraud in Rudrapur: Fraud of Rs 6 Crore On Land Sale Deal in Rudrapur
Image: Fraud of Rs 6 Crore On Land Sale Deal in Rudrapur (Source: Social Media)

रुद्रपुर: गांव की जमीन बेचने के नाम पर पिता-पुत्र सहित तीन लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन घोटाले में 6.07 करोड़ की ठगी करने के बाद आरोपियों ने खालिस्तानी आतंकवादियों से पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Fraud of Rs 6.07 Crore On Land Sale Deal in Rudrapur

आवास विकास के निवासी अभय कुमार गोयल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि वे ठेकेदारी और जमीन खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। उनके अनुसार उन्होंने अपने बेटे पारस गोयल और साझेदार राजीव सिंघल के साथ मिलकर रामपुर के टैमरा गांव में स्थित 8.33 एकड़ जमीन का सौदा किया था। यह सौदा बिलासपुर निवासी तजिंदर सिंह बाजवा और हरियाणा के करनाल निवासी पवनिंदर सिंह वासन के साथ 1.10 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से तय किया गया था, जिसमें 10 लाख रुपये अग्रिम राशि दी गई थी। 6.07 करोड़ रुपये का भुगतान वे सितंबर 2023 से मार्च 2024 तक अलग-अलग बार कर चुके थे। लेकिन मार्च में जब जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात आई तो आरोपी बहाने बनाने लगे।

कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों से खत्म करने की धमकी

आरोप यह भी है कि 30 मार्च को तजिंदर सिंह ने जमीन की 14 रजिस्ट्री अपने रिश्तेदारों के नाम पर करवा दी। जब अभय ने इस धोखाधड़ी के बाद आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। 22 जुलाई को फ्लाईओवर के नीचे एक कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान तजिंदर ने उन्हें धमकाया कि उसके संबंध कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादियों से हैं और वह पूरे परिवार को खत्म करवा सकता है। इस धमकी से दहशत में आए अभय ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस ने तजिंदर सिंह और पवनिंदर सिंह वासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।