देहरादून: महिला ने दोस्ती के बाद युवक को विदेशी मुद्रा डॉलर उपहार में भेजने का लालच देकर 4.98 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत करने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Foreign Woman Frauds Youth of Lakhs of Rupees on Facebook
विनोद कुमार निवासी बखपुर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कुमायूं रेंज रुद्रपुर में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि जुलाई 2023 में उनकी फेसबुक पर जेनी सौरज नाम की महिला से दोस्ती हुई। इस महिला ने विनोद को विश्वास में लेकर विदेश से कुछ कीमती उपहार भेजने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने व्हाट्सएप पर भी बातचीत की जिससे विनोद को महिला के प्रति भरोसा हुआ। 12 मई 2024 को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का कस्टम एजेंट बताते हुए विनोद को सूचित किया कि उसके नाम पर एक विदेशी पार्सल आया है।
ठगी के जाल में फंसा विनोद, गंवाए 4.98 लाख रुपये
पार्सल में महंगे उपहार होने के कारण उसे कस्टम चार्ज चुकाना होगा। विनोद ने कॉलर द्वारा बताए गए खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उस एजेंट ने बताया कि पार्सल में मौजूद 35 हजार डॉलर सीधे भेजा नहीं जा सकता और विभिन्न औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। इस प्रकार विनोद से अलग-अलग तारीखों में 4.98 लाख रुपये ठग लिए गए हैं। जिसके बाद विनोद को ठगी का एहसास हुआ और अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।