देहरादून: शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान ने विभाग में अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्ती से नज़र रखने की आवश्यकता जताते हुए उन्होंने इस मामले में जल्द ही ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
Notice Issued to Dismiss 87 Teachers and Employees of Education Department
शिक्षा महानिदेशक की ओर से सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा और निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों के कारण शिक्षण कार्य बाधित हो रहा है, क्योंकि उनके स्थान पर अन्य शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पा रही है। ऐसे में इन पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।
अनुपस्थित 87 शिक्षक-कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी
शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 87 शिक्षक-कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित पाए गए हैं, जिनमें 9 प्रवक्ता, 16 सहायक अध्यापक एलटी, 42 प्राथमिक शिक्षक, 13 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी और 7 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। सभी को नोटिस जारी किया गया है और नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभिन्न स्तरों पर नियुक्ति प्राधिकारी भी अपनी भूमिका के अनुसार कार्रवाई करेंगे, जिससे इन अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्ती बरती जा सके।