उत्तराखंड अल्मोड़ाSushila Bhoj Conquers Arunachal Pradesh Highest Peak Gorichen Mountain

Uttarakhand News: सुशीला भोज ने माउंट गोरीचेन पर तिरंगा फहराकर रचा इतिहास, बनी पहली महिला पर्वतारोही

उत्तराखंड के बेटी ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट गोरीचेन पर फतह कर इतिहास रच दिया है।

Mountaineer Sushila Bhoj: Sushila Bhoj Conquers Arunachal Pradesh Highest Peak Gorichen Mountain
Image: Sushila Bhoj Conquers Arunachal Pradesh Highest Peak Gorichen Mountain (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: सोमेश्वर घाटी की सुशीला भोज ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट गोरीचेन (6488 मीटर) पर चढ़ाई करके न केवल जिले बल्कि उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है।

Sushila Bhoj Conquers Arunachal Pradesh's Highest Peak Gorichen Mountain

उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में जनपद अल्मोड़ा के सोमेश्वर की सुशीला भोज ने अरुणाचल प्रदेश की सबसे ऊँची छोटी माउंट गोरीचेन पर सुबह 5:30 बजे चढ़ाई कर भारतीय ध्वज फहराया। इससे पहले उन्होंने लद्दाख में भी चोटी फतह की है। सुशीला राष्ट्रीय संस्थान ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स (निमास) में प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

सुशीला भोज ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन

इस 14 दिवसीय पर्वतारोहण अभियान का नेतृत्व नायब सूबेदार जयपाल सिंह रावत ने किया, जिसमें 27 सदस्यीय दल में सुशीला एकमात्र महिला प्रशिक्षक थीं। अभियान 5 सितंबर को शुरू हुआ और 19 सितंबर 2024 को माउंट गोरीचेन की चोटी पर सफलतापूर्वक पहुंचा। सुशीला ने अपने जुनून और मेहनत से समाज को नया दृष्टिकोण दिखाया है। उनकी इस उपलब्धि पर रियल एक्सप्लोरर एंड एडवेंचर लवर्स सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष जोशी और अन्य ने खुशी व्यक्त की है।