उत्तराखंड हरिद्वारRaid in Haridwar Factory in Tirupati temple Prasadam adulteration case

उत्तराखंड से जुड़े तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट के तार, हरिद्वार की घी फैक्ट्री में अधिकारियों की छापेमारी

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने भोले बाबा ऑरेगेनिग डेरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ये मामला तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट से जुड़ा हुआ है।

Raid in Haridwar Factory: Raid in Haridwar Factory in Tirupati temple Prasadam adulteration case
Image: Raid in Haridwar Factory in Tirupati temple Prasadam adulteration case (Source: Social Media)

हरिद्वार: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम मिलावट का मामला अभी भी चर्चा में हैं। केंद्रीय जांच में पता चला है कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट होने का सम्बन्ध उत्तराखंड से भी है। ऐसे में उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है। इसी के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने हरिद्वार की एक घी फैक्ट्री में छापा मारा।

Raid in Haridwar Factory in Tirupati temple Prasadam adulteration case

हरिद्वार जनपद के खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के छापुर शेर अफगानपुर गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों ने भोले बाबा ऑरेगेनिग डेरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री छापा मारा। उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजेश कुमार के निर्देश पर हरिद्वार के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में जांच टीम फैक्ट्री में छापा मारने के लिए यहां पहुंची। टीम को प्लांट में घी की मैन्युफैक्चरिंग नहीं मिली लेकिन टीम को वहां से घी के डब्बे के रैपर मिले हैं। फैक्ट्री में मौजूद लोगों से जानकारी मिली कि करीब डेढ़ माह से यहां मैन्युफैक्चरिंग नहीं हो रही है वहीं मैनेजर और कंपनी संचालक ने फिलहाल प्लांट में आने में असमर्थता जताई। लेकिन इसके बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मामला तिरुपति मंदिर में लड्डुओं को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी से जुड़ा से बताया और कार्रवाई की।

फैक्ट्री के संचालक को नोटिस जारी

हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने कहा कि फैक्ट्री के संचालक को नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये मामला तिरुपति मंदिर में लड्डुओं को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए घी से जुड़ा है। केंद्रीय जांच टीम की जांच में सामने आया था कि लड्डुओं के लिए घी उत्तराखंड के घी प्लांट से सप्लाई हुआ था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच टीम मामले में जांच कर रही है वह अपनी तरफ से रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय टीम को भेज देंगे। हरिद्वार तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन ने कहा कि, जांच के दौरान जानकारी मिली है कि प्लांट के पास 8 AC और 1 NON AC कोल्ड स्टोर है। खाद्य सुरक्षा टीम जांच द्वारा इनकी भी जांच की जा रही है।