उत्तराखंड देहरादूनFraud of Rs 52 Lakh By Making Deal To Sell Land in Dehradun

Dehradun News: जमीन के नाम पर 52 लाख की धोखाधड़ी, मालिकाना हक दिलाने का दिया झांसा

राजधानी देहरादून में लगातार जमीन के फर्जीवाड़े बढ़ते जा रहे हैं, फिर से एक ऐसा मामला आया है जिसमें एक व्यक्ति के साथ लाखों की धोखाधड़ी की गई है।

Land Fraud in Dehradun: Fraud of Rs 52 Lakh By Making Deal To Sell Land in Dehradun
Image: Fraud of Rs 52 Lakh By Making Deal To Sell Land in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: पट्टे पर ली हुई जमीन का मालिकाना हक़ दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Fraud of Rs 52 Lakh By Making Deal To Sell Land in Dehradun

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही ज़मीन की धोखाधड़ी के मामलों ने लोगों को चिंतित कर दिया है। इस बार पटेलनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसने जमीन के मालिकाना हक देने का झांसा देकर 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। विकास बत्ता निवासी केशव रोड ने इस मामले में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि यदुवेंद्र सिंह की जमीन 2018 से पट्टे पर ली हुई थी, जिसका नियमित किराया वे चुका रहे थे। पिछले वर्ष आरोपी के कहने पर उन्होंने जमीन का मालिकाना हक लेने के लिए 52 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसके बाद आरोपी ने जमीन को विवादित कर दिया और रकम वापस मांगने पर भी कोई सुनवाई नहीं की।

जमीन धोखाधड़ी मामलों पर सख्त कार्रवाई की जरूरत

पुलिस के इंस्पेक्टर केके लुंठी ने पुष्टि की है कि आरोपी यदुवेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों से न केवल पीड़ितों का आर्थिक नुकसान नहीं हो रहा है, बल्कि समाज में विश्वास का माहौल भी बिगड़ रहा है। सरकार को इस दिशा में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि लोगों को ऐसे धोखेबाजों से बचाया जा सके।