उत्तरकाशी: डॉ. सुमिता पंवार चौहान ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और अब वह भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं।
Dr. Sumita Became Assistant Professor
सफलता किसी व्यक्ति की मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प का परिणाम होती है। जनपद उत्तरकाशी के लच्छेश्वर की रहने वाली डॉ. सुमिता पंवार चौहान ने यह सिद्ध कर दिखाया है। उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है। वर्तमान में डॉ. सुमिता पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल राजकीय महाविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2008 में नेट क्वालिफाई किया और 2009 में श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय से पीएचडी की। पिछले 14 वर्षों से वह डिग्री कॉलेजों में शिक्षा दे रही हैं।
सफलता का श्रेय पूरे परिवार को दिया
डॉ. सुमिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता चंद्रमा पंवार और किशन सिंह पंवार, सास-ससुर और अपने पति संजय चौहान को दिया है, जो उत्तरकाशी में वायरलेस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर न केवल परिवार बल्कि पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है।