उत्तरकाशी: उत्तराखंड के क्षेत्रीय बीजेपी नेता प्रकाश कुमार ने 15 अगस्त को लगभग 300 फीट के मोबाइल टावर पर चढ़कर शासन-प्रशासन पर समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाया। 12 घंटों तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलने के बाद उन्हें आश्वासन दिया गया और फिर वे नीचे उतरे।
BJP Leader Prakash Kumar Climbs Mobile Tower to Protest
बृहस्पतिवार को पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र में भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला महामंत्री प्रकाश कुमार ने अपनी 19 सूत्रीय मांगों के समर्थन में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर समस्याओं का समाधान न करने का आरोप लगाते हुए एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे। प्रकाश कुमार ने टावर से उतरने के लिए विधायक के आश्वासन की मांग की, लेकिन प्रशासन का विधायक से संपर्क नहीं हो पाया।