उत्तराखंड चम्पावतUttarakhand Soldier Martyred in Terrorist Attack in Manipur

Uttarakhand News: मणिपुर में उग्रवादियों के हमले शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, असम राइफल्स में तैनात थे

देवभूमि का एक और लाल दुश्मन से लोहा लेते हुए देश के लिए कुर्बान हो गया है। यह दुखद खबर मिलते ही उनके घर में मातम पसर गया।

Uttarakhand Soldier Martyred: Uttarakhand Soldier Martyred in Terrorist Attack in Manipur
Image: Uttarakhand Soldier Martyred in Terrorist Attack in Manipur (Source: Social Media)

चम्पावत: असम राइफल्स में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे आज अगस्त सुबह मणिपुर में उग्रवादियों के अचानक हमले में शहीद हो गए। उनकी वीरता और साहस को याद करते हुए पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है।

Uttarakhand Soldier Martyred in Terrorist Attack in Manipur

लोहाघाट के चौबे गांव सुई के निवासी और असम राइफल्स में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे 12 अगस्त की सुबह मणिपुर में उग्रवादियों के अचानक हमले में शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान ने बताया कि गुणानंद चौबे मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल्स में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शहीद गुणानंद अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटे को छोड़ गए हैं।

पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा

शहीद के अंतिम संस्कार की जगह का अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पार्थिव शरीर को असम राइफल्स कैंप में रखा गया है, जहां सेना द्वारा जरूरी कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाएगा। क्षेत्र के लोग शहीद के परिजनों को सांत्वना देने उनके पैतृक आवास पहुंच रहे हैं और सभी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।