उत्तराखंड रामनगरB Tech Student Repairing Fan Died Due To Electric Shock

Uttarakhand: पंखा ठीक कर रहे बीटेक के छात्र को करंट लगा, दर्दनाक मौत

गर्मी से परेशान हुआ जनजीवन पंखे, कूलर और एसी से राहत पाने की कोशिश में है। हर कोई तपती धूप और बढ़ते तापमान से बचने के लिए अपने-अपने तरीकों से उपाय कर रहा है। लेकिन यहाँ एक उपकरण से बहुत बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया।

Student Dies Due to Electric Shock: B Tech Student Repairing Fan Died Due To Electric Shock
Image: B Tech Student Repairing Fan Died Due To Electric Shock (Source: Social Media)

रामनगर: फर्राटा पंखा चलते-चलते खराब होने पर छात्र ने उसे देखना चाहा तो जैसे ही उसने पंखे को छुआ उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। पड़ोसी उसे संयुक्त चिकित्सालय ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

B.Tech Student Repairing Fan Died Due To Electric Shock

मामला रामनगर के गैबुआ क्षेत्र का है यहाँ 18 वर्षीय रोहित जोशी पुत्र हेम चंद्र जाेशी शनिवार की रात को पढाई कर रहा था। अचानक फर्राटा पंखा बंद हो गया। जैसे ही वह पंखा देखने के लिए गया उसे छूते ही रोहित को करंट लग गया और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद उसे पिता ने पड़ोसियों की मदद से संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन वे उसे बचा न सके और उसकी मौत हो गई। रोहित आम्रपाली इंस्टीट्यूट से बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र था और उसके पिता एक किसान हैं। इस दुखद हादसे से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आप भी रहे सावधान !

इस दर्दनाक हादसे से सभी को सावधान हो जाना चाहिए। अभी गर्मी का मौसम चल रहा है इसलिए सभी के घर में पंखे, कूलर और एसी इत्यादि चल रहे होंगे। लेकिन जब कभी भी इनमें कोई समस्या आ जाए तो खुद से उसे ठीक करने का उपयोग न करें। यदि ये उपकरण खराब हो जाएं तो उन्हें खुद से सही करने की कोशिश करने की बजाय किसी योग्य तकनीशियन या विशेषज्ञ की मदद लें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके। इस प्रकार सुरक्षा और सावधानी दोनों का ध्यान रखते हुए ही गर्मी से बचाव के उपाय करने चाहिए।