उत्तराखंड रुद्रप्रयागRajinikanth Rached Uttarakhand On A Spiritual Journey

उत्तराखंड पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, करेंगे बदरी-केदार धाम की आध्यात्मिक यात्रा

सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत (थलाइवा) प्रत्येक साल 15 दिनों या उससे अधिक समय के लिए हिमालय यात्रा करने जाते हैं। इस बार वे उत्तराखंड आध्यात्मिक यात्रा पर पहुंचे हैं। इस साल उनकी दो बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है।

Bollywood Actor Rajinikanth: Rajinikanth Rached Uttarakhand On A Spiritual Journey
Image: Rajinikanth Rached Uttarakhand On A Spiritual Journey (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: बीते बुधवार शाम सुपरस्टार रजनीकांत जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जिसके बाद वे सड़क मार्ग से ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद आश्रम के लिए निकले। आज वे बद्रीनाथ और केदारनाथ के लिए रवाना हो गए हैं और फिर वे द्वाराहाट जायेंगे।

Superstar Rajinikanth in Uttarakhand On A Spiritual Journey

साउथ सिनेमा के थलाइवा इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ आध्यात्मिकता पर भी जोर दे रहे हैं। वे आजकल हिमालय की यात्रा पर निकलें हैं जहाँ पर वे आध्यात्मिक ध्यान करेंगे और साथ में गुफाओं की यात्रा भी करेंगे। 73 वर्षीय सुपरस्टार रजनीकांत ने बीते दिन देहरादून एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में बताया कि पूरी दुनिया को आध्यात्मिकता की ज़रूरत है क्योंकि यह हर मनुष्य के लिए जरुरी है और आध्यात्म से शांति और सुकून का अनुभव होता है मूलरूप से इसमें ईश्वर में विश्वास करना शामिल है तथा उन्होंने बताया कि मैं हर साल इन आध्यात्मिक यात्राओं से एक अलग और नया अनुभव प्राप्त करता हूँ।रजनीकांत कल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे ऋषिकेश में स्थित स्वामी दयानंद आश्रम पहुंचे, वे जब भी उत्तराखंड आते हैं तो दयानंद आश्रम में ही रुकते हैं। वे हर वर्ष यहाँ पर आकर अपने गुरु को प्रणाम करके हिमालय की यात्रा पर निकलते हैं। पिछले साल भी उनकी जेलर फिल्म रिलीज होने के दौरान वो यहाँ पर आए थे और फिर यहाँ से बद्रीकेदार के दर्शन के लिए निकले। इस साल भी उन्होंने यही कार्यक्रम फॉलो किया है। बद्रीकेदार के दर्शन के बाद वे द्वाराहाट स्थित एक आश्रम में भी जाएंगे।

रजनीकांत की ये दो फिल्में आ रही है

रजनीकांत ने हाल ही में टीजे ग्नानवेल द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म 'वेट्टैयन' की शूटिंग पूरी की है। जिसमें वो एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नज़र आएंगे, ये फिल्म अगले महीने जून में रिलीज होगी। इस साल उनकी एक और फिल्म ‘कुली’ आ रही हैं जो कि तमिल भाषा में है जिसे लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है और ये नवम्बर में रिलीज होगी। इसके ओटीटी राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदे हैं।