उत्तराखंड देहरादूनVoter Awareness Program in Uttarakhand

उत्तराखंड में क्विज और रील प्रतियोगिता: जीतें ₹5 हजार तक का इनाम!

अब हर कोई मतदाता जागरूकता रील बनाकर या फिर फेसबुक क्विज का हिस्सा बनकर घर बैठे 5000 तक का इनाम जीत सकता है।

Voter Awareness Program: Voter Awareness Program in Uttarakhand
Image: Voter Awareness Program in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: लोकतनत्र के महापर्व में आप भी अपनी भागदारी निभाएं और लोगों को भी जागरूक बनाएं। इसी अभियान को लेकर निर्वाचन आयोग मतदाताओं की जागरूकता के लिए ये कार्यक्रम चला रहे हैं।

Voter Awareness Program in Uttarakhand

अगर आप इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन हैं या आपका जनरल नॉलेज ठीक है, तो आप धन धना धन ₹5,000 तक जीत सकते हैं। आपको बस मतदान जागरुकता से संबंधित रील बनाना होगा और इंस्टाग्राम पर सीईओ उत्तराखंड को टैग करना होगा। इसके साथ ही आप फेसबुक पर क्वीज में भाग ले सकते हैं। अगर आपका जवाब सही है और आपकी किस्मत भी साथ है, तो आपको नकद पुरस्कार और गिफ्ट वाउचर मिलेगा।

Facebook Quiz में ऐसे करे प्रतिभाग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तराखंड की ओर से मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत 3 अप्रैल से हो गई है और ये 17 अप्रैल तक चलेगी। रोजाना सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज पर प्रश्न अपलोड किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत लोगों को लगातार 7 दिन तक सात सवालों के सही जवाब देने होंगे। इसके बाद 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को सातों सवालों के सही जवाब देने वाले लोगों में से 3 विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं के चयन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से संपन्न।

नियम व शर्तें

सीईओ उत्तराखंड के फेसबुक पेज को लाइक करना होगा।
एक से अधिक सही उत्तर प्राप्त होने पर लकी ड्रा के माध्यम से पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतिभागी के द्वारा जितने अधिक सवालों के सही जवाब दिए जाएंगे, उसे लकी ड्रॉ में उतनी ही अधिक एंट्री मिलेगी। अर्थात यदि कोई प्रतिभागी तीन अप्रैल से सात दिन तक लगातार सात प्रश्नों के सही जवाब देता है, तो 10 अप्रैल को होने वाले लकी ड्रॉ में उसको सात एंट्री मिलेंगी। इससे उसकी जीतने की संभावना बढ़ जाएगी।

इनाम राशि व उपहार

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 रुपये के गिफ्ट वाउचर, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर प्रदान किए जाएंगे।
Link - https://twitter.com/UttarakhandCEO/status/1775134126733209700

रील बनाओ इनाम पाओ

इसके अलावा इंस्टाग्राम रील प्रतियोगिता की भी शुरुआत की गई है। इस प्रतियोगिता में मतदाताओं को जागरूक करने संबंधित रील बनाने वाले लोगों में से दो लोगों का चयन रोजाना किया जाएगा। प्रथम विजेता को 1000 रुपए तो द्वितीय स्थान आने वाले विजेता को 500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए आपको मतदान जागरुकता से संबंधित रील बनाकर इंस्टा पर सीईओ उत्तराखंड को टैग करना है।
Link - https://twitter.com/UttarakhandCEO/status/1772893667075780634