उत्तराखंड देहरादूनMiscreant Shot Inspector During Police Encounter

होटल में दबिश देने पहुंची पुलिस तो बदमाश ने गोली चला दी, दरोगा गंभीर रूप से घायल

जांच में पता चला कि आरोपी बदमाश ने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। कुछ दिन पहले उसने पत्नी को भी गोली मार दी। आगे जानिए पूरा मामला

Miscreant Shot Police Encounter Mussoorie : Miscreant Shot Inspector During Police Encounter
Image: Miscreant Shot Inspector During Police Encounter (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी में पुलिस बदमाश को पकड़ने पहुंची थी, तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Miscreant Shot Inspector During Police Encounter

इस मुठभेड़ में एक दरोगा को पेट में गोली लगी। दरोगा मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में भी गोली लगी है, उसे भी मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी शुभम के पास से दो पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुई। यहां आपको पूरा मामला भी बताते हैं। घटना रायपुर इलाके की है। 13 जनवरी को यहां रायपुर-थानों रोड स्थित बड़ासी पुल के नीचे एक महिला बेहोशी की हालत में मिली थी। दून अस्पताल में जब महिला के सिर का ऑपरेशन किया गया तो उसके सिर से एक गोली निकली। महिला का नाम तानिया है। पुलिस ने देर रात महिला को गोली मारने के आरोपी उसके पति शुभम को ट्रैक किया था।

ये भी पढ़ें:

पुलिस होटल में पहुंची तो आरोपी ने दरोगा मिथुन कुमार पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारी। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपी के मसूरी के होटल में ठहरने की सूचना मिली थी। पुलिस चेकिंग के लिए पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज मिथुन के पेट में गोली लग गई। जवाबी हमले में एक गोली बदमाश के पैर में लगी है। आरोपी पानीपत हरियाणा का रहने वाला है। उसके परिवार में जमीनी विवाद चल रहा था। सितंबर से उसके पिता भी थे गायब। अब पता चला कि उसने अपने पिता की भी हत्या कर दी थी। फिलहाल घायल बदमाश और घायल दरोगा दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।