उत्तराखंड देहरादूनDehradun Jhajra Asharodi Four Lane Link Road

Uttarakhand news: देहरादून को जाम से निजात दिलाएगी फोरलेन लिंक रोड, जानिए इस प्रोजक्ट की बड़ी बातें

Dehradun Four Lane Link Road इस सड़क के बनने के बाद पांवटा साहिब से देहरादून होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को दून में दाखिल नहीं होना पड़ेगा।

Dehradun Four Lane Link Road: Dehradun Jhajra Asharodi Four Lane Link Road
Image: Dehradun Jhajra Asharodi Four Lane Link Road (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा।

Dehradun Four Lane Link Road

केंद्र ने बहुप्रतीक्षित झाझरा-आशारोड़ी लिंक रोड के विकास के लिए 715.97 करोड़ धनराशि की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पूरी सड़क नई बनेगी। इसकी जद में छह गांवों में स्थित 44.76 हेक्टेयर निजी व सरकारी भूमि आ रही है। सड़क की कुल लंबाई 12.17 किमी है। योजना के मुताबिक सड़क फोरलेन होगी। यह सड़क आशारोड़ी में आरटीओ चेकपोस्ट के पास से शुरू होगी और वन समेत ग्रामीण आबादी क्षेत्र से होकर झाझरा में देहरादून-पांवटा साहिब राजमार्ग पर मिलेगी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

राजमार्ग में जरूरत के मुताबिक पुल व फ्लाईओवर के निर्माण भी किए जाएंगे। इस सड़क के बनने से जो लोग दिल्ली की तरफ से सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया, पांवटा साहिब या दून की तरफ बल्लूपुर के पास तक आएंगे, उन्हें शहर में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। पांवटा साहिब से देहरादून होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को भी दून में दाखिल नहीं होना पड़ेगा। केंद्र ने लिंक रोड के लिए 715 करोड़ के बजट की स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह लिंक रोड देहरादून शहर के लिए एक बाईपास के रूप में कार्य करेगी, जिससे देहरादून शहर में भीड़भाड़ और प्रदूषण में भी कमी आएगी। Dehradun Four Lane Link Road से देहरादून में आवागमन आसान होगा।