देहरादून: बिग बॉस 17 शुरू हो चुका हैं। बिग बॉस 17 में कोई टेलीविजन स्टार और सोशल मीडिया स्टार ने एंट्री लिया हैं।
Anurag Doval will donate the money received from Big Boss
देहरादून के यूट्यबर बाबू भाई यानी अनुराग डोभाल भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली है। यूके 07 राइडर यूट्यूब चैनल चलाने वाले बाबू भाईया ज्यादातर बाइक से ट्रेवल करके वीडियो बनाते हैं। अनुराग डोभाल एक मोटो व्लॉगर हैं और उनके फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले ही अनुराग ने अपने माता-पिता के साथ एक ब्लॉग वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे अब अपलोड किया गया हैं। इस ब्लॉग वीडियो में बाबू भाईया ने बिग बॉस से मिलने वाले पैसे के बारे में बताया। बाबू भाईया ने बताया कि उनका यूके 07 नाम से फाउंडेशन हैं और वे बिग बॉस से मिलनेवाले सभी पैसे इसमें दान कर देंगे। किसी कि शादी, किसी को जॉब देने के अलावा भी जिसको जैसी जरूरत हैं उसी के हिसाब से इन पैसों से मदद की जाएगा। वास्तव में अनुराग डोभाल का ये एक नेक काम है।