उत्तराखंड देहरादूनCall girl arrested in Dehradun

देहरादून में किराए के फ्लैट में चल रहा था सेक्स रैकेट, वॉट्सऐप पर होता था लड़कियों का सौदा

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मौके पर पहुंची तो फ्लैट के भीतर का नजारा देख उनकी आंखें शर्म से झुक गईं। आगे पढ़िए पूरी खबर

Dehradun Call Girl: Call girl arrested in Dehradun
Image: Call girl arrested in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: बदलते वक्त के साथ देह के सौदागर भी हाईटेक हो गए हैं।

Call girl arrested in Dehradun

देहरादून में कुछ लोग देह व्यापार के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे थे। यहां एक फ्लैट में देह का सौदा किया जा रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मौके पर पहुंची तो फ्लैट के भीतर का नजारा देख उनकी आंखें शर्म से झुक गईं। फ्लैट से दो लड़कियों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही देह व्यापार चलाने के आरोप में महिला समेत चार दलालों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि उन्हें विभिन्न वेबसाइटों के माध्यम से बुक कर लोगों के पास भेजा जाता था। कुछ लोग यहां फ्लैट पर भी आते-जाते रहते थे। घटना सत्य विहार कॉलोनी वसंत विहार की है। जहां एक फ्लैट में संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। यहां अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे आसपास के लोग भी परेशान थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस सूचना पर टीम वहां पहुंची तो देखा कि कुछ युवक मोबाइल फोन से देह व्यापार संबंधी बात कर रहे थे। उनके फोन को कब्जे में लेकर चैट देखी गई तो इसका प्रमाण भी मिल गया। देह व्यापार चलाने के आरोप में राजू निवासी बल्लभगढ़, विजयपार्क, राहुल पाटिल निवासी कांवली रोड, मोनिश निवासी मेरठ चुंगी और रानी गुप्ता निवासी मंगलोलपुरी, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर लड़कियों को शहर के अलग-अलग इलाकों में भेजा करते थे। ये लोग स्पा सेंटर और होटल में भी लड़कियों को भेजते थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।