उत्तराखंड देहरादूनDehradun traffic route plan 7th October

देहरादून वाले ध्यान दें, कल कहीं जाने से पहले पढ़िए ट्रैफिक प्लान, वरना जाम में फंसेंगे आप

देहरादून में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कार्यक्रम होना है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।

Dehradun traffic plan 7 October: Dehradun traffic route plan 7th October
Image: Dehradun traffic route plan 7th October (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादूनवासी ध्यान दें। 7 अक्टूबर को किसी जरूरी काम से शहर में निकल रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें।

Dehradun traffic route plan 7th October

देहरादून में ऑल इंडिया पुलिस साइंस कार्यक्रम होना है, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह हिस्सा लेने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है। गुरुवार को उच्च अधिकारियों ने सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। अब रूट डायवर्ट प्लान भी नोट कर लें। शाम सात बजे के बाद रिस्पना से धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रिस्पना पुल पर रोका जाएगा। धर्मपुर की ओर आने वाले यातायात को रिस्पना पुल से डायवर्ट किया जाएगा। छह बजे से कारगी चौक से रिस्पना की ओर आने वाले भारी वाहनों को दूधली मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

ईसी रोड, बहल चौक, दिलाराम चौक, न्यू कैंट रोड से जाने व आने वाले यातायात को उक्त चौराहों पर आंशिक रूप से रोका जाएगा। एफआईआर क्षेत्र के लिए भी ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। प्रेमनगर से बल्लूपुर की ओर आने वाले यातायात को आंशिक रूप से रोका जाएगा। शहर आने वाले यातायात को पंडितवाड़ी से लवली मार्केट होते हुए बल्लीवाला की ओर भेजा जाएगा। घंटाघर से प्रेमनगर जाने वाले यातायात को बल्लूपुर फ्लाईओवर के ऊपर रोका जा सकता है, बल्लूपुर चौक की ओर जाने वाले वाहनों को बल्लीवाला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास बिना अनुमति ड्रोन का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने सुरक्षा बलों को सजग रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने आम लोगों से ट्रैफिक के संचालन में पुलिस की मदद करने का अनुरोध किया है।