उत्तराखंड देहरादूनMoU worth Rs 19 thousand crore signed in Delhi for Uttarakhand

खुशखबरी: उत्तराखंड में हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, साइन हुए 19 हजार करोड़ के MoU

दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 के रोड शो में लगभग 19 हजार करोड रुपए के एमओयू किए गए

Delhi MoU Uttarakhand: MoU worth Rs 19 thousand crore signed in Delhi for Uttarakhand
Image: MoU worth Rs 19 thousand crore signed in Delhi for Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 आयोजित की गई

MoU worth Rs 19 thousand crore signed for Uttarakhand

रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19000 करोड रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए | जिन संस्थाओं से इस अवसर पर MOU हस्ताक्षरित किए गए उनमें जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड रुपए, यथार्थ हॉस्पिटल से 800 करोड रुपए, डीएस ग्रुप से 500 करोड रुपए, डिक्सन टेक्नोलॉजीज से 250 करोड़, रेडिशन ग्रुप से 1000 करोड़, ओबरोय ग्रुप से 800 करोड़ और एस एल एम जी से 500 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

एम ओ यू हस्ताक्षरित होने वाले संस्थानों में जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी रिन्यूएबल एनर्जी, यथार्थ हॉस्पिटल चिकित्सा, ओबेरॉय ग्रुप हॉस्पिटैलिटी इन्वेस्टमेंट , एस एल एम जी वेलनेस, डी एस ग्रुप फूड प्रोसेसिंग, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण तथा रेडिएशन ग्रुप होटल तथा रिसोर्ट के क्षेत्र में निवेश करेंगे। इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, डॉ आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा तथा एमओयू किये जाने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे।