उत्तराखंड हल्द्वानीHusband and wife who sold pakoda absconding in Haldwani

उत्तराखंड में पकौड़ी बेचने वाले पति-पत्नी निकले बंटी-बबली, 15 लाख का चूना लगाकर हुए फरार

पकौड़ी बेचने वालों ने लोगों से की लाखों की ठगी, 15 लाख का लोन लिया और ठेले पर ताला लगा कर हुए गायब

Haldwani husband wife absconding: Husband and wife who sold pakoda absconding in Haldwani
Image: Husband and wife who sold pakoda absconding in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी का लालकुआं कोतवाली क्षेत्र.... कोई सोच भी नहीं सकता था कि यहां पकोड़े बेचने वाले लाखों की ठगी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ है।

Haldwani husband wife absconding

जी हां, पकौड़ी का ठेला लगाने वाले कई दंपति ने ब्याज पर पैसे लेकर कई लोगों को ठग लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले लोगों का भरोसा जीता, अपने व्यवहार से लोगों को विश्वास में लिया और सबसे पैसे लेकर 15 लाख तक जमाकर फ़रार हो गए। वहीं लोगों के पास ब्याज पर पैसे देने के कागजात ना होने के चलते वे पुलिस के पास भी नहीं जा पा रहे हैं। यहां रेलवे स्टेशन के सामने पकौड़ी की ठेली लगाने वाले दंपति लोगों को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए का चूना लगाकर फरार हो गए। बताया जा रहा है की पकौड़ी बेचने वाले दंपति करीब एक दर्जन लोगों से 10 से 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

धोखाधड़ी के शिकार लोगों के मुताबिक पकौड़ी बेचने वाले दंपति मूल रूप से यूपी के रहने वाला है और लालकुआं वार्ड नंबर 6 में किराए में रहता था। लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर के ठीक सामने पकौड़ी की ठेली लगाने वाले दंपति पिछले कुछ महीनों से ठेला लगाकर पकौड़ी बेचा करते थे। उनकी पकौड़ी मशहूर हो गई थी और कई लोग उनकी पकौड़ी बड़े चाव से खाते थे। दंपति ने करीब एक दर्जन से अधिक लोगों से ब्याज पर पैसे लिए थे। लोगों ने उनको ब्याज के लालच में आकर मोटी रकम भी दे दी। पकौड़ी बेचने वाले दंपत्ति लोगों को अपने झांसे में लेकर 10 से 15 लाख रुपए का चूना लगाकर रातों-रात फरार हो गया है। कई दिनों तक पकौड़ी की ठेली नहीं खुलने के बाद लोग जब तलाश करते हुए दुकान पर पहुंचे तो पता चला कि दंपति ने दुकान बंद कर दी है। वहीं लोग पुलिस में जा भी नहीं सकते क्योंकि दंपति को पैसा ब्याज पर देने का किसी के पास कोई लिखित कागजात नहीं हैं, जिसके चलते अब वो लोग पुलिस के पास भी नहीं जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।