हरिद्वार: हरिद्वार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां टूरिस्ट बस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी।
Bus tractor trolley collision in Haridwar
दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सवार पिता-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। हादसा हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर हुआ। यहां ज्वालापुर में एक टूरिस्ट बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पिता-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे और सड़क पर पड़े-पड़े तड़प रहे थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय मनसब पुत्र महबूब अपने 19 वर्षीय बेटे अदनान के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में चेरी लेकर ज्वालापुर की ओर जा रहा था। उनके ट्रैक्टर के पीछे पश्चिम बंगाल की एक टूरिस्ट बस भी तेज रफ्तार से आ रही थी। हाईवे पर बस की ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मनसब और उसके बेटे अदनान की मौत हो गई। मनसब का परिवार इब्राहिमपुर में रहता है। जब से परिजनों को हादसे की खबर मिली है, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं, साथ ही बस को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।