हरिद्वार: उत्तराखंड में सड़क हादसे रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इनका असर नहीं दिख रहा।
Scooty hadsa one death in haridwar
ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब प्रदेश के किसी हिस्से से सड़क हादसे की खबर न आती हो। इस बार हरिद्वार में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां रोडवेज बस ने स्कूटी सवार भाई-बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में भाई की मौत हो गई, जबकि दो बहनें गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शुक्रवार देर रात कनखल इलाके में हुआ। जहां आदिल मंसूरी नाम का युवक अपनी दो बहनों बुशरा और शाजिया को स्कूटी पर लेकर चचेरे भाई जैद को देखने जौलीग्रांट गया था। जैद कुछ दिनों से बीमार है और हिमालयन अस्पताल में भर्ती है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
जैद से मिलने के बाद आदिल और उसकी दोनों बहनें स्कूटी से वापस घर लौट रही थीं। तभी सिंहद्वार के पास रोडवेज बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। बस ड्राइवर का कहना है कि सड़क पर एक स्कॉर्पियो अचानक स्कूटी और बस के सामने आ गई थी। स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में बस चालक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार आदिल पुत्र ग्यास की मौके पर ही मौत हो गई। आदिल 24 साल का था। उसकी बहनें 28 वर्षीय बुशरा और 32 वर्षीय शाजिया भी घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद गलत दिशा से गाड़ी चला रहा स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जबकि रोडवेज बस और स्कूटी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।