देहरादून: यूकेएसएसएससी पेपर लीक 2021 की जांच अब अंतिम रूप ले रही है। यह क्लोजिंग की तरफ है।
UKSSSC paper leak investigation in final stage
बता दें कि पेपर लीक मामले में कई मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में उत्तराखंड से लेकर यूपी लखनऊ तक 41 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है। डीजीपी ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वर्तमान समय में स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच अंतिम चरण में है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक 2021 की जांच लगभग क्लोजिंग की तरफ हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इस घोटाले से जुड़े मास्टरमाइंड सहित अधिकांश अभियुक्तों की गिरफ्तारी को माना जा रहा है। पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सादिक मूसा और कई मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में उत्तराखंड से लेकर यूपी लखनऊ तक 41 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:
यूकेएसएसएससी ने 4 और 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी। जिसमें करीब 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। जिस परीक्षा में 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। बेरोजगार संगठनों और कई छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर 22 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें अब तक 41 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साल 2021 में हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्यवाही जारी है। इस कार्रवाई के दौरान एसटीएफ की टीम ने 41 लोगों की गिरफ्तारी करने के साथ ही 94.79 लाख कैश बरामद किए और 30 लाख का बैंक खाता भी फ्रिज किया है।