उत्तराखंड देहरादूनHusband and wife hunted in Dehradun

देहरादून में हिरण को मारकर शिकार खा रहे थे पति-पत्नी, पड़ गए लेने के देने

वन विभाग ने उनके घर में छापेमारी कर चीतल के पके और कच्चे मांस के साथ पत्नी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का पति फरार हो गया

Husband and wife hunted deer in Dehradun: Husband and wife hunted  in Dehradun
Image: Husband and wife hunted in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: डोईवाला में चीतल, या चीतल मृग का शिकार कर पति-पत्नी को घर पर दावत उड़ा रहे थे।

Husband and wife hunted deer in Dehradun

वन विभाग ने उनके घर में छापेमारी कर चीतल के पके और कच्चे मांस के साथ पत्नी को गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का पति फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। जी हां, दून जंगलों में पति के साथ वन्यजीवों का अवैध शिकार हो रहा था। चीतल का शिकार करने वाली महिला को वन विभाग ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी पति-पत्नी ने हाल ही में चीतल मृग का शिकार किया था। दोनों ने मृग को मार कर उसको खाने का प्लान बनाया। दोनों हिरण के मांस को पका ही रहे थे कि वहां पर वन विभाग की टीम आ गई और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से आरोपी पति भी भाग निकला जबकि पत्नी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। वन विभाग और पुलिस पति की तलाश में जुटी हुई है। वन विभाग की टीम ने महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वन रेंज अधिकारी बड़कोट धीरज रावत ने इस मामले की जानकारी दी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि शांति नगर रानीपोखरी में एक व्यक्ति के घर में जंगली जानवर का मांस पड़ा है। टीम ने सूचना के आधार पर घर में छापा मारा तो वहां से चीतल का मांस बरामद हुआ। महिला का नाम बीना पत्नी बबलू है, जो रानीपोखरी के शांति नगर में रहते हैं।।उन्होंने बताया कि महिला के घर से 12 किलो कच्चा मांस और 3 किलो पका मांस बरामद किया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं महिला के पति बबलू की वन विभाग की टीम तलाश कर रही है। वन विभाग ने इस घटना के बाद लोगों को सख्त चेतावनी दी है। वन विभाग ने कहा है कि वन्यजीवों का शिकार करना गैरकानूनी है। इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है। वन विभाग ने कहा है कि जो भी व्यक्ति वन्यजीवों का शिकार करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।