उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand cricketer Sumit Juyal sentenced to 10 years

उत्तराखंड के उभरते युवा क्रिकेटर को 10 साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला

युवा क्रिकेटर सुमित जुयाल के सामने एक उज्जवल भविष्य था, लेकिन अपराध की ओर कदम बढ़ते ही सुमित क्रिकेट के ग्राउंड से सीधे जेल पहुंच गया।

Sumit Juyal Uttarakhand Cricketer: Uttarakhand cricketer Sumit Juyal sentenced to 10 years
Image: Uttarakhand cricketer Sumit Juyal sentenced to 10 years (Source: Social Media)

देहरादून: सुमित जुयाल...उत्तराखंड का उभरता हुआ युवा क्रिकेटर। सुमित ने अपने खेल पर ध्यान देने की बजाय अपने कदम अपराध की ओर बढ़ा दिए और अब उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

cricketer Sumit Juyal sentenced to 10 years

सुमित पर आरोप है कि उसकी गलत हरकतों के चलते एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली। इस जुर्म में स्पेशल फास्ट ट्रैक पंकज तोमर की अदालत ने सुमित जुयाल को 10 साल की सजा सुनाई है। दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। पूरा मामला क्या है, ये भी बताते हैं। दरअसल 9 दिसंबर 2017 को क्लेमेंटाउन में एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली थी। जिसके बाद किशोरी के पिता ने सुमित जुयाल पर गंभीर आरोप लगाए थे। 15 दिसंबर 2017 में क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

किशोरी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी सुमित के साथ संपर्क में थी। उसकी आखिरी चैट भी सुमित के साथ हुई थी। इस चैट में लिखा था कि सुमित तुम सुधरोगे नहीं..बाए। किशोरी की डायरी में भी सुमित के बारे में लिखा हुआ था। सुमित किशोरी को खेलों में हिस्सा दिलाने के नाम पर शहर से बाहर ले जाता था। इसके लिए वो किशोरी के परिजनों को फर्जी लेटर दिखाता था। बाहर ले जाने के बाद सुमित किशोरी का शोषण करता था। बताया जा रहा है कि सुमित ने किशोरी को ब्लैकमेल कर रुपये भी मांगे थे। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने सुमित जुयाल को गिरफ्तार कर लिया था। सुमित उत्तराखंड में पहली बार आयोजित हुए T-20 क्रिकेट का हिस्सा रहे थे, जिसमें उन्होने शानदार प्रदर्शन किया था। किशोरी की खुदकुशी मामले में कोर्ट ने सुमित को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है।