उत्तराखंड देहरादूनUP police officer son murdered in Mussoorie homestay

उत्तराखंड: होम स्टे में पुलिस अफसर के बेटे की हत्या, साथ में आई थी एक लड़की

उत्तराखंड: यूपी के एसआई के बेटे की गला रेतकर की हत्या, शव बेड के नीचे छिपाया, होम स्टे में हुआ यह हत्याकांड

Mussoorie HomeStay Murder: UP police officer son murdered in Mussoorie homestay
Image: UP police officer son murdered in Mussoorie homestay (Source: Social Media)

देहरादून: मसूरी में भट्टा गांव स्थित एक होम स्टे में दो दोस्तों ने मिलकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया।

UP police officer son murdered in Mussoorie homestay

उन्होंने अपने तीसरे दोस्त की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। यह पूरा हत्याकांड मसूरी के एक मशहूर होमस्टे के अंदर हुआ। उन दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त को जान से मार दिया और उसके बाद आधी रात को वहां से फरार हो। बता दें कि हत्यारों ने शव को बेड के नीचे छिपा दिया था। मृतक युवक मूल रूप से रुड़की का रहने वाला था और यहां शनिवार रात को दोस्त व एक युवती के साथ ठहरा था। बता दें कि युवक और युवती रविवार तड़के करीब चार बजे होम स्टे छोड़कर चले गए। घटना भट्टा गांव स्थित चाय रोटी सेवन नाइट होम स्टे की है। युवक की पहचान कपिल चौधरी (24) पुत्र सत्या कुमार चौधरी निवासी आदर्श नगर रुड़की के रूप में हुई। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर हैं और मेरठ में तैनात हैं।कपिल और उसके दो दोस्त यहां शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पहुंचे थे। तीनों शनिवार को साथ में ही थे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

रविवार की सुबह के वक्त जब कर्मचारी बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि होम स्टे के बाहर से तीनों की कार गायब थी। कमरे में देखा तो वहां पर खून फैला हुआ था। उन्होंने देखा कि खून से लथपथ कपिल का शव बेड के नीचे छिपाया गया था। इस के बाद वहां पर कोहराम मच गया और तुरंत ही कपिल के परिजनों को मामले की सूचना दी गई। वहां के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इनमें कपिल के साथ आने वाले युवक और युवती तड़के करीब चार बजे होम स्टे से बाहर जाते दिख रहे हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कपिल चौधरी के साथ आने वाले युवक और युवती की फोटो को विभिन्न चेक पोस्ट और थाने चौकियों को मुहैया करा दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं मृतक कपिल चौधरी के घर में उसकी हत्या के बाद से हंगामा मच गया है। उसके परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया है।