देहरादून: देहरादून का विकासनगर क्षेत्र...यहां एक दुकान में छापा मारने गई आबकारी विभाग की टीम को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ गया।
Excise Team Beaten Vikasnagar Dehradun
स्थानीय लोगों ने विभाग की टीम को घेर लिया। इतना ही नहीं आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों संग मारपीट भी की गई। एक महिला ने दारोगा को थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट में उपनिरीक्षक के कपड़े फट गए। करीब आधे घंटे तक स्थानीय लोगों ने आबकारी टीम को घेरे रखा। बाद में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह टीम के सदस्यों की जान बचाई। इस मामले में पुलिस ने एक दंपति को हिरासत में लिया है। घटना गुडरिच गांव की है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
आबकारी विभाग को खबर मिली थी कि यहां एक दुकान में फास्ट फूड की आड़ में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। जिस पर उप निरीक्षक संजय मोरल के नेतृत्व में एक टीम शाम करीब साढ़े 5 बजे दुकान में छापा मारने पहुंची। टीम दुकान की तलाशी ले रही थी कि तभी दुकान मालिक धर्मेंद्र और उनकी पत्नी चांदनी हंगामा करने लगे। उन्होंने आबकारी विभाग की टीम पर बेवजह परेशान करने और पैसा मांगने का आरोप लगाया। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। देखते ही देखते लोग उपनिरीक्षक संग हाथापाई करने लगे, उनका डंडा छीन लिया। महिला ने आबकारी उपनिरीक्षक को थप्पड़ मारे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इस मामले में दंपति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।